Hindi Newsऑटो न्यूज़JSW MG Motor India Celebrates 15,000 Production Milestone of MG Windsor

हर दिन 200 लोग इस इलेक्ट्रिक कार को कर रहे बुक, पिछले 4 महीने से नंबर-1; ये नेक्सन, पंच या टियागो नहीं

  • JSW MG मोटर इंडिया के लिए उसकी ऑल न्यू विंडसर EV एक के बाद एक माइलस्टोन सेट कर रही है। लॉन्च के बाद से हर महीने नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार रहने वाली विंडसर EV ने 15,000 यूनिट के प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
हर दिन 200 लोग इस इलेक्ट्रिक कार को कर रहे बुक, पिछले 4 महीने से नंबर-1; ये नेक्सन, पंच या टियागो नहीं

JSW MG मोटर इंडिया के लिए उसकी ऑल न्यू विंडसर EV एक के बाद एक माइलस्टोन सेट कर रही है। लॉन्च के बाद से हर महीने नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार रहने वाली विंडसर EV ने 15,000 यूनिट के प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है। सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली यह कार अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक लगातार चार महीनों तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। कंपनी ने कहा कि विंडसर को हर दिन लगभग 200 बुकिंग मिल रही हैं। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हलोल प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है।

MG विंडसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

2024 में लॉन्च होने वाली विंडसर MG की प्रीमियम CUV है। इसे 3 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 38kWh बैटरी पैक है, जो 332Km की रेंज देता है। इसमें एक सिंगल FWD मोटर है जो 134bhp और 200Nm का जनरेट करती है। टॉप-स्पेक वैरिएंट में लेवल-2 ADAS, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और एक बहुत ही व्यापक कनेक्टेड कार सूट जैसे फीचर्स दिए हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
MG Windsor EV

MG Windsor EV

₹ 13.5 - 15.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

₹ 12.49 - 17.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch EV

Tata Punch EV

₹ 9.99 - 14.29 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

इस इलेक्ट्रिक कार में कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इसने अपने सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV400को भी पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:पुरानी पेट्रोल या डीजल कार को EV बनाने की प्रोसेस, बस इतने रुपए का आएगा खर्च

एक्सक्लूसिव वैरिएंट की डिमांड ज्यादा
विंडसर EV के तीन वैरिएंट आते हैं, इसमें बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) शामिल हैं। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

ये भी पढ़ें:खत्म हुआ टेस्ला का इंतजार... अप्रैल में आएगी पहली ई-कार, ₹21 लाख से कम होगी कीमत

MG विंडसर की कीमतें

MG विंडसर को एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में करीब 50,000 रुपए तकी बढ़ोतरी की गई है। एक्साइट की पुरानी कीमत 13.50 लाख थी जो अब 14 लाख हो गई है। एक्सक्लूसिव की कीमत 14.50 लाख थी, जो अब 15 लाख हो गई है। वहीं, एसेन्स की कीमत 15.50 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 16 लाख हो गई है।

बात करें इसके बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान की तो पहले इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए थी, जो बढ़कर 3.90 रुपए हो गई है। ऐसे में अब एक्साइट की नई एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए, एक्सक्लूसिव की नई एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए और एसेन्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें