Hindi Newsऑटो न्यूज़January 2025 EV sales MG just 812 units behind Tata Motors

तेजी से बढ़ रहा इस कंपनी की ई-कारों का दबदबा, टाटा से बस 812 यूनिट रही पीछे; एक मॉडल कर रहा कमाल

  • जनवरी 2025 में किन कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा देखने को मिला, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने एक बार फिर टाटा मोटर्स देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
तेजी से बढ़ रहा इस कंपनी की ई-कारों का दबदबा, टाटा से बस 812 यूनिट रही पीछे; एक मॉडल कर रहा कमाल

जनवरी 2025 में किन कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा देखने को मिला, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने एक बार फिर टाटा मोटर्स देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी रही। हालांकि, टाटा मोटर्स के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात ये है कि नंबर-2 पर रहने वाली JSW MG मोटर इंडिया सिर्फ 812 यूनिट के अंतर से ही पीछे रही। MG के लिए विंडसर लॉन्चिंग के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने ना सिर्फ कंपनी के मार्केट शेयर में तेजी से इजाफा किया है। बल्कि, विंडसर ईवी देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार भी बनी हुई है। चलिए पिछले महीने सभी कंपनियों को प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की जनवरी सेल्स की बात करें तो टाटा मोटर्स की 5,037 यूनिट, JSW MG मोटर इंडिया की 4,225 यूनिट, महिंद्रा इलेक्ट्रिक की 686 यूनिट, BYD इंडिया की 312 यूनिट, PCA मोटर्स (सिट्रोन) की 269 यूनिट, BMW इंडिया की 181 यूनिट, मर्सिडीज-बेंज की 95 यूनिट, हुंडई इंडिया की 321 यूनिट, किआ इंडिया की 47 यूनिट, वोल्वो इंडिया की 27 यूनिट, ऑडी की 18 यूनिट, पोर्श की 6 यूनिट, रोल्स-रॉयस की 4 यूनिट और JLR की 1 यूनिट बिकी। इस तरह इस सेगमेंट में कुल 11,229 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार का कमाल, वेटिंग पीरियड 3.5 साल पहुंचा, कंपनी ने बंद की बुकिंग

MG विंडसर की नई कीमतें
MG विंडसर को एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में करीब 50,000 रुपए तकी बढ़ोतरी की गई है। एक्साइट की पुरानी कीमत 13.50 लाख थी जो अब 14 लाख हो गई है। एक्सक्लूसिव की कीमत 14.50 लाख थी, जो अब 15 लाख हो गई है। वहीं, एसेन्स की कीमत 15.50 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 16 लाख हो गई है।

बात करें इसके बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान की तो पहले इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए थी, जो बढ़कर 3.90 रुपए हो गई है। ऐसे में अब एक्साइट की नई एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए, एक्सक्लूसिव की नई एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए और एसेन्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें:फुल चार्ज पर 500Km से ज्यादा दौड़ेगी टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार, AWD भी मिलेगा

MG विंडसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
2024 में लॉन्च होने वाली विंडसर MG की प्रीमियम CUV है। इसे 3 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 38kWh बैटरी पैक है, जो 332Km की रेंज देता है। इसमें एक सिंगल FWD मोटर है जो 134bhp और 200Nm का जनरेट करती है। टॉप-स्पेक वैरिएंट में लेवल-2 ADAS, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और एक बहुत ही व्यापक कनेक्टेड कार सूट जैसे फीचर्स दिए हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार में कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इसने अपने सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV400को भी पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:किआ सिरोस खरीदने 8% पर लिया 7 लाख का लोन, तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

एक्सक्लूसिव वैरिएंट की डिमांड ज्यादा
विंडसर EV के तीन वैरिएंट आते हैं, इसमें बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) शामिल हैं। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें