Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai sold 157503 units of pre-owned cars in the year 2024

इस कंपनी की पुरानी कारों को भी नहीं छोड़ रहे लोग, 2024 में कर डाली 150000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया ने साल 2024 में प्री-ओन्ड कार बिक्री में भी रिकॉर्ड बना दिया है। हुंडई ने इस दौरान कुल 1,57,503 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा पुरानी कारों की बिक्री दर्ज की है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी की पुरानी कारों को भी नहीं छोड़ रहे लोग, 2024 में कर डाली 150000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने साल 2024 में प्री-ओन्ड कार बिक्री में भी रिकॉर्ड बना दिया है। हुंडई ने इस दौरान कुल 1,57,503 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा प्री-ओन्ड कार बिक्री दर्ज की है। इस दौरान, हुंडई की कार बिक्री में सालाना आधार पर 5.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:तगड़ी डील! पुराना स्टॉक खाली करने को कंपनी ने इस बाइक पर दी ₹40,000 की छूट

क्रेटा, i20 का रहा दबदबा

इस दौरान हुंडई क्रेटा, i20 और ग्रैंड i10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल थे जिसका कुल वॉल्यूम 55 पर्सेंट रहा। बता दें कि कंपनी भारत भर में 600 से अधिक डीलरों के जरिए हुंडई प्रॉमिस प्रोग्राम के माध्यम से प्री-ओन्ड कारें बेचती है। हुंडई प्रॉमिस को देश में दूसरा सबसे बड़ा प्री-ओन्ड कार प्रोग्राम होने का दावा किया जाता है।

ये भी पढ़ें:6-एयरबैग वाली इस हुंडई SUV पर आया बंपर डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल्स

ऐसे खरीद सकते हैं पुरानी कार

बता दें कि प्री-ओन्ड कारों को हुंडई के ऑनलाइन 'क्लिक-टू-बाय' प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचा और खरीदा जा सकता है। खरीदार हुंडई डीलरशिप पर उपलब्ध प्रमाणित प्री-ओन्ड कारों को वर्चुअली देख सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक टेस्ट-ड्राइव और अपने घर से ही बुकिंग भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें