Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Ioniq 5 sales decline 83 percent year-on-year, check all details

इस कार को नहीं मिल रहे ज्यादा ग्राहक, पिछले महीने बड़ी मुश्किल 16 लोगों ने खरीदा; बिक्री में 80% से ज्यादा की गिरावट

हुंडई आयनिक 5 कार को पिछले महीने ज्यादा ग्राहक नहीं मिले। इसकी बिक्री में लगातार 6 महीने से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले महीने बड़ी मुश्किल इसे 16 लोगों ने खरीदा। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 83% की गिरावट दर्ज की गई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
इस कार को नहीं मिल रहे ज्यादा ग्राहक, पिछले महीने बड़ी मुश्किल 16 लोगों ने खरीदा; बिक्री में 80% से ज्यादा की गिरावट

मारुति सुजुकी के बाद कार बेचने के मामले में नंबर-2 स्थान पर हुंडई है। ये कंपनी 13.4% बाजार हिस्सेदारी के साथ टाटा मोटर्स से आगे है। हुंडई ने जनवरी 2025 में कुल 54,003 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी 2024 की 57,115 यूनिट की बिक्री से 5.4% कम है। हालांकि, दिसंबर 2024 में बेची गई 42,208 यूनिट की तुलना में 28% की मासिक वृद्धि है। इसमें नई हुंडई क्रेटा/ क्रेटा ईवी भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था, लेकिन इसमें एक मॉडल ऐसा भी था, जिसकी बिक्री में 80 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जी हां, हम आयनिक 5 की बात कर रहे हैं, जिसे पिछले महीने सिर्फ 16 ग्राहकों ने खरीदा। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:महंगी हुई मारुति बलेनो! अब कई हजार रुपये ज्यादा लगेंगे; आ गई पूरी प्राइस लिस्ट

हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) की बिक्री अचानक जनवरी 2025 में 16 यूनिट तक पहुंच गई, जो कि 33.33 प्रतिशत MoM गिरावट है। पिछले साल जनवरी 2024 में इसकी 95 यूनिट सेल हुई थी, जिससे पता चलता है कि इस ईवी की बिक्री में लगभग 83 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, मासिक आधार पर इसकी बिक्री में 33 फीसद की गिरावट देखी गई है। अब आइए इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर भी एक नजर डालते हैं।

महीनाबिक्री संख्या
अगस्त 202440
सितंबर 202431
अक्टूबर 202432
नवंबर 202422
दिसंबर 202424
जनवरी 202516

ऊपर दिए गए चार्ट में देखने से पता चलता है कि पिछले 6 महीने में सबसे कम बिक्री पिछले महीने जनवरी 2025 में ही दर्ज की गई है, जब इसकी बिक्री घटकर 16 यूनिट हो गई। वहीं, पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा बिक्री की बात करें तो इसकी सबसे ज्यादा बिक्री अगस्त 2024 में हुई थी, जब इसकी 40 यूनिट से ज्यादा सेल हुई थी वहीं, एक साल पहले जनवरी 2024 में इसकी 95 यूनिट सेल हुई थी।

कीमत कितनी है?

हुंडई आयनिक 5 की शुरुआती कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हुंडई आयनिक 5 पर डिस्काउंट ऑफर भी चलता रहता है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:हुंडई की धमाकेदार बिक्री! ये SUV बनी नंबर-1, लेकिन इन मॉडल्स के लिए चिंता

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर व रेंज

हुंडई आयनिक 5 ईवी में 72.6 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल मोटर से 217ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। फुल चार्ज में ये ईवी 631 किमी. की रेंज देती है। यह ई-कार 150 किलोवाट चार्जर के जरिए 0 से 80 प्रतिशत 21 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, 50 किलोवाट चार्जर से चार्ज करने में 1 घंटे का समय लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें