Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai india completes 25 years of exports

हुंडई इंडिया ने एक्सपोर्ट के 25 साल किए पूरे, अकेले इस मॉडल को मिले 15 लाख से ज्यादा विदेशी ग्राहक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारत से पैसेंजर व्हीकल निर्यात के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान हुंडई एक बार फिर देश की सबसे बड़ी कार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी बनकर उभरी है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
हुंडई इंडिया ने एक्सपोर्ट के 25 साल किए पूरे, अकेले इस मॉडल को मिले 15 लाख से ज्यादा विदेशी ग्राहक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारत से पैसेंजर व्हीकल निर्यात के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान हुंडई इंडिया एक बार फिर देश की सबसे बड़ी कार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी बनकर उभरी है। बता दें कि साल 1999 से कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में भारत से 3.7 मिलियन से ज्यादा कारों का निर्यात कर दिया है। हुंडई इंडिया ने पिछले कुछ सालों में 150 से ज्यादा देशों में अपने मॉडल को एक्सपोर्ट किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:FASTag होने पर भी लग जाएगा दोगुना टोल, अगर इस नए नियम को नहीं किया फॉलो

कुछ ऐसा रहा एक्सपोर्ट

अगर मॉडल वाइज बात करें तो हुंडई i10 सीरीज ने एक्सपोर्ट के मामले में 1.5 मिलियन यूनिट के आंकड़े को पार कर लिया है। जबकि भारत से हुंडई वरना के 5 लाख से ज्यादा यूनिट का एक्सपोर्ट हो चुका है। बता दें कि साल 2024 में हुंडई इंडिया ने भारत से कुल 1,58,686 कारों का एक्सपोर्ट किया है। इन देशों में सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, चिली और पेरू सबसे बड़े मार्केट बनकर उभरे। इसके अलावा, कंपनी ने अफ्रीका को 1 मिलियन यूनिट कारों का एक्सपोर्ट भी कर दिया।

ये भी पढ़ें:महंगी हो गई अर्टिगा, अब इसे खरीदने लिया ₹8 लाख का लोन; तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

क्या है कंपनी की प्लानिंग

एक्सपोर्ट में हासिल किए गए इस मील के पत्थर पर बोलते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अनसू किम ने कहा, “हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भारत का सबसे बड़ा निर्यातक है। पिछले 25 सालों में हुंडई ने 3.7 मिलियन यूनिट कार निर्यात करने के साथ बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा अर्जित की है। हम आने वाले सालों में अपनी इस गति को जारी रखना की उम्मीद करते हैं। हम मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड के लिए कमिटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें