Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai exter discount january 2025

₹60000 तक सस्ती मिल रही टाटा पंच से मुकाबला करने वाली ये SUV, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
₹60000 तक सस्ती मिल रही टाटा पंच से मुकाबला करने वाली ये SUV, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी

हुंडई की धांसू एसयूवी एक्सटर जनवरी, 2025 में काफी सस्ते में मिल रही है। मार्केट में टाटा पंच जैसी एसयूवी से मुकाबले करने वाली एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) पर इस दौरान अधिकतम 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

धांसू फीचर्स से लैस है कार

हुंडई एक्सटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग दिया गया है। इसके अलावा, टॉप वैरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे-नाइट IRVM, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत मोबिलिटी इवेंट में मारुति इलेक्ट्रिक ब्लूप्रिंट दिखाने 'ई फॉर मी' पेश करेगी

इतनी है एसयूवी की कीमत

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एक्सटर 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है।

डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें