Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Sales Jan 2025 at 442873 units, Splendor, Xtreme, Karizma, Xpulse, check details

पूरी दुनिया में इस कंपनी की बाइक्स की लूट, 31 दिन में 4 लाख से ज्यादा यूनिट सेल; भारत में 40% तो विदेश में 140% की उछाल

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने नए साल की शानदार शुरुआत की है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 4,42,873 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है। बिक्री में हीरो को भारत में 40% तो विदेश में 140% की उछाल मिली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
पूरी दुनिया में इस कंपनी की बाइक्स की लूट, 31 दिन में 4 लाख से ज्यादा यूनिट सेल; भारत में 40% तो विदेश में 140% की उछाल

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने नए साल की शानदार शुरुआत की है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 4,42,873 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.14% की वृद्धि है। भारतीय बाजार में हीरो की बिक्री में 40 फीसद से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इसके अलावा कंपनी ने एक्सपोर्ट्स में 140% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। आइए हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इस सफलता के पीछे के मुख्य कारण और इसके नए लॉन्च किए गए वाहनों के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा, मारुति, हुंडई के 3 हाइब्रिड मॉडल

नए साल में नए स्कूटर्स और बाइक्स का धमाका

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 2025 में कई नए टू-व्हीलर लॉन्च किए हैं, जिनमें मोटरसाइकिल और स्कूटर्स दोनों शामिल हैं। इन नए मॉडलों में Xtreme 250R, Xpulse 210, Destini 125, Xoom 125, Xoom 160 (मैक्सी स्कूटर) शामिल हैं। इन नए मॉडलों के चलते हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को जबरदस्त सफलता मिली है।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री के आंकड़े (YOY vs MOM)

जनवरी 2025 में 4,42,873 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है। अगर पिछले साल जनवरी 2024 की तुलना करें, तो यह आंकड़ा 4,33,598 यूनिट्स था। यानी कंपनी ने 9,275 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की। महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में भी उछाल देखने को मिला। दिसंबर 2024 में 3,24,906 यूनिट्स बिकी थीं, लेकिन जनवरी 2025 में यह संख्या 36.31% बढ़कर 4,42,873 यूनिट्स हो गई।

मोटरसाइकिल्स vs स्कूटर्स – किसकी कितनी बिक्री हुई?

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की अधिकतर बिक्री मोटरसाइकिल्स के जरिए होती है। कुल बिक्री में मोटरसाइकिल्स का 90.39% हिस्सा है।

मोटरसाइकिल बिक्री: जनवरी 2025 में 4,00,293 यूनिट की बिक्री हुई। हालांकि, जनवरी 2024 की तुलना में इसमें हल्की गिरावट (-0.49%) रही।

स्कूटर बिक्री: स्कूटर्स की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ हुई। जनवरी 2025 में 42,580 यूनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल जनवरी की तुलना में 34.99% ज्यादा है।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री का हाल

डोमेस्टिक मार्केट (भारत में बिक्री): डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी की 4,12,378 यूनिट्स बिकीं, जो दिसंबर 2024 की तुलना में 40.19% ज्यादा है। हालांकि, पिछले साल जनवरी के मुकाबले इसमें 2.03% की हल्की गिरावट आई।

एक्सपोर्ट्स (विदेशों में बिक्री): कंपनी ने 30,495 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं, जो कि 140.80% की बढ़त है। इसका मतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बाइक्स और स्कूटर्स अब विदेशों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर की शानदार शुरुआत

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने VIDA ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। जनवरी 2025 में 6,669 यूनिट्स VIDA V2 स्कूटर की बिक्री हुई। VIDA V2 3 वैरिएंट्स में आता है। इसमें VIDA V2 Lite की कीमत 96,000 रुपये, VIDA V2 Plus की कीमत 1.15 लाख रुपये और VIDA V2 Pro की कीमत 1.35 लाख रुपये है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

हीरो मोटोकॉर्प YTD (Year-to-Date) बिक्री

अगर हम फाइनेंशियल इयर 2025 की कुल बिक्री देखें, तो हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अब तक 49,61,515 यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले फाइनेंशियल इयर 2024 की तुलना में 6.41% ज्यादा है।

मोटरसाइकिल बिक्री: 7.46% बढ़कर 46,17,542 यूनिट्स हो गई।

स्कूटर बिक्री: 5.92% घटकर 3,43,973 यूनिट्स रह गई।

डोमेस्टिक बिक्री: 5.06% बढ़कर 47,44,376 यूनिट्स हो गई।

एक्सपोर्ट्स: 48.10% की भारी वृद्धि के साथ 2,17,139 यूनिट्स तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:बाइक खरीदने वाले थम जाएं! हीरो लॉन्च करने जा रही ये नई भौकाली बाइक

हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने जनवरी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। नए मॉडल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और एक्सपोर्ट्स की जबरदस्त ग्रोथ के चलते कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें