Hindi Newsऑटो न्यूज़Ferrato Defy 22 electric scooter launched at Rs 1 lakh, check range, features and all details

सिर्फ ₹1 लाख में लॉन्च हुआ ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 3 राइडिंग मोड और 70kmph की स्पीड; रेंज इतने किमी.

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर फेराटो डिफी 22 (Ferrato Defy 22) लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस ईवी में 3 राइडिंग मोड और 70kmph की स्पीड देखने को मिलती है। इसकी रेंज 80 किमी. की है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ ₹1 लाख में लॉन्च हुआ ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 3 राइडिंग मोड और 70kmph की स्पीड; रेंज इतने किमी.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में हलचल मचाते हुए फेराटो (Ferrato) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Defy 22 को भारत में 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 17 जनवरी 2025 को पेश किया गया था। यह OPG Mobility (पहले जिसे Okaya EV के नाम से जाना जाता था) की एक नई प्रीमियम ब्रांड फेराटो (Ferrato) की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आइए इस ईवी के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें:ई-बाइक बनाने वाली इस कंपनी ने खोले 10 नए शोरूम, इन बड़े शहरों तक बनाई अपनी पहुंच

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

फेराटो (Ferrato) ब्रांड खासतौर पर हाई-एंड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर ध्यान देगा। इसका खुद का अलग डीलरशिप नेटवर्क होगा। आइए जानते हैं कि फेराटो डिफी 22 (Ferrato Defy 22) किन खास फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती है।

1- स्टाइलिश डिजाइन और लुक्स

फेराटो डिफी 22 (Ferrato Defy 22) को एक स्लीक और मॉडर्न डिजाइन दिया गया है, जो इसे भीड़ में अलग बनाता है। स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। इसका फ्रंट एप्रन लंबा और आकर्षक है, जिसमें हेक्सागोन-शेप वाला एलईडी हेडलैंप लगा हुआ है।

अन्य डिजाइन हाईलाइट्स

अन्य डिजाइन हाईलाइट्स की बात करें तो इसमें शार्प साइड पैनल्स, बल्की ग्रैब रेल, अनोखा टेललैंप डिजाइन देखने को मिलेगा। ये स्कूटर कुल 7 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन शैंपेन क्रीम (Champagne Cream), ब्लैक फायर (Black Fire), यूनिटी व्हाइट (Unity White), कॉस्टल आयवरी (Coastal Ivory), रिजिलेंस ब्लैक (Resilience Black), डोव ग्रे (Dove Grey) और मैट ग्रीन (Matte Green) कलर ऑप्शन में आएगा।

दमदार फीचर्स से भरपूर

फेराटो डिफी 22 (Ferrato Defy 22) सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें म्यूजिक फीचर भी इंटीग्रेटेड है।

अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स

इस ईवी में तीन राइडिंग मोड्स इको, सिटी और स्पोर्ट्स देखने को मिलेंगे। इसमें आरामदायक राइडिंग के लिए ड्यूल-लेवल फुटबोर्ड और 25 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इस ईवी की डिजाइन और फीचर्स इसे स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और फैमिली के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं।

स्ट्रॉन्ग हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम

फेराटो डिफी 22 (Ferrato Defy 22) में दमदार हार्डवेयर सेटअप दिया गया है, जिससे इसकी सुरक्षा और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होती हैं। इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स, कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम, 220mm का फ्रंट डिस्क, 180mm का रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है।

दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W की मोटर दी गई है, जिसकी पीक पावर 2500W तक जाती है।इसकी टॉप स्पीड 70 किमी./घंटा है। इसके बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 72V की 30Ah (2.2 kWh) LFP बैटरी मिलती है। इसमें IP65 रेटेड वेदरप्रूफ चार्जर मिलता है। ये 80 किमी. (ICAT-वेरीफाइड) की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। इसके स्कूटर की बैटरी IP67-रेटेड है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा, मारुति, हुंडई के 3 हाइब्रिड मॉडल

क्या आपको यह स्कूटर खरीदनी चाहिए?

फेराटो डिफी 22 (Ferrato Defy 22) एक स्टाइलिश, फीचर-रिच और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 1 लाख की कीमत पर एक बढ़िया डील साबित हो सकती है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो डिजिटल फीचर्स, स्टाइलिश लुक और अच्छी परफॉर्मेंस वाली स्कूटर चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें