Hindi Newsऑटो न्यूज़ertiga became maruti suzuki best-selling car during january-november 2024

स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ब्रेजा छोड़ इस मारुति मॉडल के सिर सजा नंबर-1 का ताज, देखें टॉप-10 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति की कारों का दबदबा हमेशा रहा है। इन कारों में स्विफ्ट, बलेनो और ब्रेजा जैसे मॉडल अक्सर टॉप पर रहे हैं। हालांकि, साल 2024 के जनवरी से नवंबर महीने के दौरान अर्टिगा ने बिक्री में दूसरे सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 09:43 AM
share Share
Follow Us on
स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ब्रेजा छोड़ इस मारुति मॉडल के सिर सजा नंबर-1 का ताज, देखें टॉप-10 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति की कारों का दबदबा हमेशा से रहा है। इन कारों में मारुति स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो और ब्रेजा जैसे मॉडल अक्सर टॉप पर रहे हैं। हालांकि, साल 2024 के जनवरी से नवंबर महीने के दौरान कंपनी की एक 7-सीटर कार ने बिक्री में दूसरे सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया। कंपनी की ये 7-सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) है जिसे इस दौरान कुल 1,74,035 ग्राहक मिले। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ModelUnits
Ertiga1,74,035
Wagon1,73,552
Brezza 1,70,823
Baleno1,62,982
Swift 1,62,982
Dzire1,51,415
Fronx 1,45,484
Eeco1,27,027
Grand Vitara1,15,654
Alto98,515

तीसरे नंबर पर रही मारुति ब्रेजा

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति वैगनआर रही। मारुति वैगनआर को इस दौरान कुल 1,73,552 में एक ग्राहक मिले। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा को इस दौरान कुल 1,70,823 ग्राहक मिले। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति बलेनो रही। मारुति बलेनो को इस दौरान कुल 1,62,982 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति स्विफ्ट रही। मारुति स्विफ्ट को इस दौरान कुल 1,62,387 नए ग्राहक मिले।

ये भी पढ़ें:31 दिसंबर तक नहीं खरीदी बलेनो, तो 1 जनवरी से इतने हजार ज्यादा खर्च करने होंगे!

करीब 100000 यूनिट बिकी ऑल्टो

दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति डिजायर रही। मारुति डिजायर को इस दौरान कुल 1,51,415 नए ग्राहक मिले। जबकि 1,45,484 ग्राहकों के साथ सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। इसके अलावा, 1,27,027 यूनिट कार की बिक्री करके आठवें नंबर पर इस लिस्ट में मारुति ईको रही। जबकि 1,15,654 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में नौवें नंबर पर मारुति ग्रैंड विटारा रही। वहीं, मारुति सुजुकी ऑल्टो ने इस दौरान 98,512 यूनिट कार की बिक्री करके दसवां पोजीशन हासिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें