Hindi Newsऑटो न्यूज़classic 350 once again became the best-selling model of royal enfield see the full list

रॉयल एनफील्ड के लिए किसी वरदान से कम नहीं ये मोटरसाइकिल, बिक्री में फिर बनी नंबर-1; देखें पूरी लिस्ट

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने कंपनी की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान क्लासिक 350 ने 39.57 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,637 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
रॉयल एनफील्ड के लिए किसी वरदान से कम नहीं ये मोटरसाइकिल, बिक्री में फिर बनी नंबर-1; देखें पूरी लिस्ट

रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जाती रही है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई मोटरसाइकिल बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया। एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) ने कंपनी की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान क्लासिक 350 ने 39.57 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,637 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री में क्लासिक 350 का मार्केट शेयर बढ़कर 43.65 पर्सेंट हो गया। आइए एक नजर डालते हैं कंपनी के दूसरे मॉडल की बिक्री पर।

मॉडलयूनिट्स 
Classic 35029,637
Bullet 35014,049
Hunter 35013,744
Meteor 3506,367
650 Twins1,464
Himalayan1,285
Guerrilla814
Super Meteor288
Shotgun244

तीसरे नंबर पर रही हंटर 350

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही। बुलेट 350 ने इस दौरान 11.44 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,049 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। हंटर 350 ने इस दौरान 17.42 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,744 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 रही। मिटियोर 350 ने इस दौरान 4.86 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,366 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही बजाज डोमिनार 400, पहली बार फोटो हुई लीक

लास्ट पोजीशन पर रही शॉटगन

दूसरी ओर 1,464 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस रही। जबकि छठे नंबर पर 1,285 यूनिट बिक्री के साथ रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही। इसके अलावा, सातवें नंबर पर 814 ग्राहकों के साथ रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला रही। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में 288 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर रही। वहीं, नौवें नंबर पर 244 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर रॉयल एनफील्ड शॉटगन रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें