Hindi Newsऑटो न्यूज़CFMoto India re entry in mid 2025 likely with 450MT

भारत में धूम मचाने फिर आ रही चीनी मोटरसाइकिल कंपनी, रॉयल एनफील्ड और KTM से होगा मुकाबला

  • चीनी ऑटोमेकर सीएफमोटो (CFMoto) की मोटरसाइकिल ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रही हैं। ये मोटरसाइकिल अपनी बेहतरीन डिजाइन और अग्रेसिव कीमत के लिए जानी जाती हैं। अब इस मोटरसाइकिल की एंट्री इसी साल (2025) के मिड में भारत में फिर से लॉन्च किया जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
भारत में धूम मचाने फिर आ रही चीनी मोटरसाइकिल कंपनी, रॉयल एनफील्ड और KTM से होगा मुकाबला

चीनी ऑटोमेकर सीएफमोटो (CFMoto) की मोटरसाइकिल ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रही हैं। ये मोटरसाइकिल अपनी बेहतरीन डिजाइन और अग्रेसिव कीमत के लिए जानी जाती हैं। अब इस मोटरसाइकिल की एंट्री इसी साल (2025) के मिड में भारत में फिर से लॉन्च किया जाएगा। CFMoto मोटरसाइकिल को इससे पहले 2019 में थोड़े से टाइम के लिए भारत में बिक्री के लिए लाया गया था, लेकिन कंपनी ने BS6 नियमों के बाद बिक्री बंद कर दी है। CFMoto को पहले भारत में हैदराबाद स्थित AMW मोटरसाइकिलों के माध्यम से बेचा जाता था, कंपनी अब भारत में एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है

जब कंपनी पहले भारत में बाइक बेच रही थी, तब की तुलना में आज CFMoto एक बहुत ही अलग कंपनी है। कंपनी के पास यूरोप में पहले से ही कई प्रीमियम और बेस्ट प्रोडक्ट के लिए जाने जाती हैं। इनमें से शायद सबसे लोकप्रिय 450MT एडवेंचर बाइक है, जो पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करती है। इसमें 21-इंच/18-इंच व्हील सेट अप, 200mm सस्पेंशन ट्रैवल और 800mm कम सीट हाइट सहित प्रभावशाली ऑफ-रोड कैपेसिटी हैं। जहां 450MT का स्कोर विशेष रूप से उच्च है, वह यह है कि इसकी कीमत विभिन्न बाजारों में रॉयल एनफील्ड और KTM के सिंगल-सिलेंडर कॉम्पटीटर के बराबर या उससे भी कम है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BMW F 900 XR

BMW F 900 XR

₹ 12.55 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW F900 GS

BMW F900 GS

₹ 13.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW F 750 GS

BMW F 750 GS

₹ 11.95 - 12.25 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Triumph Tiger 900

Triumph Tiger 900

₹ 13.95 - 15.95 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Triumph Tiger 850 Sport

Triumph Tiger 850 Sport

₹ 11.95 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:इस SUV को खरीदने ऐसे टूटे लोग, वेटिंग पीरियड 90 दिनों तक पहुंचा

अब ये देखने वाली बात है कि ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में CKD के रूप में आएगी। साथ ही, कंपनी इसकी कीमत के साथ कितनी अग्रेसिव हो सकती है। हालांकि, CFMoto को पता है कि यह भारतीय बाजार में इसकी दूसरी पारी है। ऐसे में वो अपनी नई पारी को बेहतर तरीके से शुरू करना चाहेगी। इसके लिए उसे प्राइस सेगमेंट पर काफी सोच विचार करना होगा।

ये भी पढ़ें:अगले सप्ताह आ रही किआ की ये धांसू कार, इंटीरियर आपका दिल जीत लेगा!

अब ये देखने वाली बात है कि ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में CKD के रूप में आएगी। साथ ही, कंपनी इसकी कीमत के साथ कितनी अग्रेसिव हो सकती है। हालांकि, CFMoto को पता है कि यह भारतीय बाजार में इसकी दूसरी पारी है। ऐसे में वो अपनी नई पारी को बेहतर तरीके से शुरू करना चाहेगी। इसके लिए उसे प्राइस सेगमेंट पर काफी सोच विचार करना होगा।|#+|

अपने स्थानीय साझेदार के साथ चल रही चर्चाओं में सब कुछ ठीक रहा, तो CFMoto को 2025 के मिड तक हमारे बाजार में एंट्री कर सकती है। 450MT तो बस शुरुआत है और कंपनी के पास भारत के लिए कई अन्य मोटरसाइकिल भी हैं, जिनमें नए 675cc तीन-सिलेंडर मॉडल और 700 MT शामिल हैं। इन्हें हाल ही में पुर्तगाल में कंपनी के ईयरली ग्लोबल लॉन्च इवेंट में चलाया था। इन मोटरसाइकिलों की समीक्षा पर नजर रखें जो जल्द ही सामने आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें