Hindi Newsऑटो न्यूज़bollywood actress gauhar khan buys mercedes benz e-class

बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने खरीदी नई मर्सिडीज कार, जानिए कीमत और खासियत

बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने अपने लिए न्यू जनरेशन मर्सिडीज बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान खरीदी है। ई-क्लास की एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपये से 92.50 लाख रुपये तक जाती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने खरीदी नई मर्सिडीज कार, जानिए कीमत और खासियत

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच मर्सिडीज कारों की डिमांड जबरदस्त रही है। अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान का। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, गौहर खान ने अपने लिए न्यू जनरेशन मर्सिडीज बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान खरीदी है। हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि अभिनेत्री ने मर्सिडीज बेंज ई-क्लास के किस वेरिएंट को खरीदा है। मर्सिडीज बेंज ई-क्लास की एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपये से 92.50 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं मर्सिडीज के इस पॉपुलर सेडान के फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस सेलिब्रिटी कपल के घर आई नई BMW कार, कीमत ₹1 कारोड़ से ज्यादा; देखिए तस्वीर

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

कार में मिलता है 3 इंजन का ऑप्शन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को कर में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें ग्राहकों को 2.0-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 157bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 2.0-लीटर का माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन 200bhp की अधिकतम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके अलावा, 3.0-लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 381bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:गजब की दीवानगी... 15 लाख की SUV में लगा दिया 74 लाख का म्यूजिक सिस्टम

धांसू फीचर्स से लैस है कार

दूसरी और फीचर्स के तौर पर कार में 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और को-ड्राइवर के लिए अलग से 12.3-इंच का एंटरटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। दूसरी ओर कार में सेफ्टी के लिए 8-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। बता दें कि कंपनी ने साल 2024 की शुरुआत में मर्सिडीज बेंज ई-क्लास को न्यू जनरेशन अवतार में लॉन्च किया था।

(फोटो क्रेडिट- एचटी ऑटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें