Hindi Newsऑटो न्यूज़Bharat Mobility Global Expo 2025 Hero Xtreme 250R launched at Rs 1.80 lakh at Bharat Mobility Expo 2025, check details

खुशखबरी! ₹1.80 लाख में हीरो ले आई अपनी सबसे स्टाइलिश और पावरफुल बाइक, डुअल-चैनल ABS भी दे दिया

हीरो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में धमाकेदार एंट्री के साथ एक्सट्रीम 250R (Hero Xtreme 250R) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसकी कीमत 1.80 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है। इसकी इंजन क्षमता 250cc की है। इसमें LED लाइटिंग, एबीएस और प्रीमियम सस्पेंशन मिलता है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! ₹1.80 लाख में हीरो ले आई अपनी सबसे स्टाइलिश और पावरफुल बाइक, डुअल-चैनल ABS भी दे दिया

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक हीरो एक्सट्रीम 250R (Hero Xtreme 250R) को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कंपनी ने 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। EICMA 2024 में पहली बार पेश की गई यह बाइक अब भारतीय बाजार में भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:हीरो का डबल धमाका! एक साथ लॉन्च किए 2 धाकड़ स्कूटर, कीमत सिर्फ ₹86,900 से शुरू

डिजाइन और स्टाइलिंग

हीरो एक्सट्रीम 250R (Hero Xtreme 250R) का डिजाइन बेहद आकर्षक और स्पोर्टी है। लो-स्लंग हेडलाइट्स और शार्प फ्यूल टैंक इसे शानदार लुक देते हैं। इसका अपस्वेप्ट टेल सेक्शन और एथलेटिक स्टांस युवा राइडर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। फिलहाल, इसे ब्लैक और रेड कलर में शोकेस किया गया है, लेकिन लॉन्च के समय और भी कलर ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं।

Hero Xtreme 250R

परफॉर्मेंस और इंजन

इस बाइक में 250cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, चार-वॉल्व इंजन मिलता है, जो जबरदस्त प्रदर्शन करता है। ये इंजन 30bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। ये बाइक 0-60 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.25 सेकंड में पकड़ सकती है। यह इंजन हीरो की अपकमिंग बाइक करिज़्मा 250 में भी इस्तेमाल हो सकता है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

Hero Xtreme 250R बाइक में 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल एबीएस और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च की आ गई खबर, 2 सालों से जयपुर में हो रही तैयार

किससे होगा मुकाबला?

हीरो एक्सट्रीम 250R (Hero Xtreme 250R) का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर N250 और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइक्स से होगा। इसकी कीमत और फीचर्स इसे इस सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। हीरो एक्सट्रीम 250R न सिर्फ परफॉर्मेंस में दमदार है, बल्कि इसका डिजाइन और आधुनिक फीचर्स इसे युवा बाइक प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट विकल्प बन सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें