Hindi Newsऑटो न्यूज़Audi Q7 facelift launched in India at Rs. 88.66 lakh check all details

19 स्पीकर्स, 8 एयरबैग, 5.6 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार; तहलका मचाने आई ऑडी की ये गजब कार

ऑडी इंडिया (Audi India) ने सबकी पसंदीदा नई ऑडी Q7 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये कार 19 स्पीकर्स और 8 एयरबैग जैसे गजब फीचर्स से लैस है। ये 5.6 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on
19 स्पीकर्स, 8 एयरबैग, 5.6 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार; तहलका मचाने आई ऑडी की ये गजब कार

ऑडी इंडिया (Audi India) ने सबकी पसंदीदा नई ऑडी Q7 लॉन्च कर दी है। अब तक भारत में 10,000 से ज्यादा ऑडी Q7 बेची जा चुकी हैं। यह एसयूवी सेगमेंट में ऑडी Q7 के दबदबे को दिखाता है। नई ऑडी Q7 में गजब का एक्‍सटीरियर देखने को मिलता है। कार के फ्रंट और रियर पार्ट में नई 2-डायमेंशनल रिंग्स हैं, जो ब्रांड के एडवांस टेक को दिखाती है। इसमें नई सिंगल-फ्रेम ग्रिल में वर्टिकल ड्रॉपलेट इनले डिजाइन है, जो इसकी प्रजेंस को सबसे अलग बनाता है। कंपनी ने इसे 88.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें मिलने वाला नया एयर इनटेक और बंपर डिजाइन कार को और भी आकर्षक बनाता है।

ये भी पढ़ें:अपने फ्रंट लुक से मारुति की ये कार बनी मिडिल क्लास की 'ऑडी', कीमत सिर्फ 6.79 लाख

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

R20 अलॉय व्हील्स

कार में नया डिफ्यूजर और रीडिजाइन किए गए एग्जॉस्ट सिस्टम ट्रिम्स हैं। मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स के साथ डायनेमिक इंडिकेटर्स, जो बेहतर विजिबिलिटी और स्टाइल प्रदान करते हैं। इसमें नए डिजाइन किये गए R20 अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें 5 ट्विन-स्पोक डिजाइन है।

नई ऑडी Q7 का इंटीरियर

नई ऑडी Q7 का इंटीरियर काफी एडवांस टेक से लैस है। इसमें बैंग एंड ओलुफसेन प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम (19 स्पीकर्स, 730 वॉट्स) मिलता है। इसके अलावा शानदार कम्‍फर्ट के लिए एयर आयोनाइज़र और एरोमाटाइजेशन के साथ 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। ऑडी फोन बॉक्स में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है।

एक्सटीरियर कलर ऑप्शन

एक्सटीरियर कलर ऑप्शन की बात करें तो यह 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें साखिर गोल्ड, वाइटोमो ब्लू, माइथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर वाइट शामिल हैं। कार के इंटीरियर में दो आकर्षक कलर शेड सीडर ब्राउन और साइगा बेज उपलब्‍ध कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

इंजन पावरट्रेन

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर V6 TFSI का इंजन मिलता है, जो 340hp की पावर और 500nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 48 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड टेक भी है, जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।

केवल 5.6 सेकेंड में 100kmph की स्पीड

यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 5.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है, जो इसके बेहतरीन परफार्मेंस को दर्शाती है।

नई ऑडी कार एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन और ऑडी ड्राइव सेलेक्ट से लैस है। यह कार ड्राइविंग का बेहतर अनुभव देने के लिए 7 ड्राइविंग मोड्स में मिलती है, जिसमें एक ऑफ-रोड मोड भी है।

कंफर्ट और टेक्‍नोलॉजी

कार पार्क असिस्ट प्लस जैसे फीचर से लैस है। इसमें 360 डिग्री कैमरा है, जिससे कार की पार्किंग करना बेहद आसान और सुरक्षित हो जाता है। कम्फर्ट की के साथ इसमें सेंसर से कंट्रोल किया गया बूट लिड ऑपरेशन है, जिससे गाड़ी की डिक्की को खोलना और सामान रखना बहुत आसान है। एयर आयोनाइज़र और एरोमाइजेशन के साथ 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। एडॉप्टिव विंडस्क्रीन वाइपर्स इंटीग्रेटेड वॉश नोजल के साथ आते हैं, जो खराब मौसम में भी ड्राइवर के लिए बेहतर दृश्यता सुनिश्चित करते हैं।

इंटीरियर और इंफोटेनमेंट

ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस एक पूरी तरह से डिजिटल और कस्टमाइज करने योग्य इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान करती है। बैंग एंड ओलुफसेन प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम में 19 स्पीकर्स और 730 वाट्स का आउटपुट है, जो शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

यह 7-सीटर कार है। इसमें 3-लाइन सीटों को इलेक्ट्रिकली फोल्ड किया जा सकता है, जिससे कार में बैठी सवारियों को ज्यादा सुविधा मिलती है।यह एमएमआई नैविगेशन प्लस टच रिस्पांस के साथ आता है, जिससे कार के सभी फंक्‍शंस को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। ड्राइवर सीट के लिए मैमोरी फीचर के साथ नई सीडर ब्राउन क्रिकेट अपहोल्स्‍ट्री मिलती है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, 8 एयरबैग मिलतै हैं। इसके अलावा ये कार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन प्रोग्राम के साथ आती है, जो व्हीकल स्टेबिलिटी एंड कंट्रोल को बेहतर बनाता है।

कार पर दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी

इस कार पर दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है। 10 साल का कॉम्‍प्‍लीमेंटरी रोड साइड असिस्टेंस मिलता है। इसमें सात साल तक कार के नियमित अंतराल पर मेंटेनेंस और फुल मेंटेनेंस पैकेज मिलता है।

ये भी पढ़ें:भारत आने वाली ऑडी Q5 अब स्पोर्टबैक वर्जन में भी मिलेगी, जानिए इसकी पूरी खासियत

ऑडी इंडिया हेड ने क्या कहा?

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि अब तक हम भारत में 10,000 से अधिक ऑडी Q7 की बिक्री कर चुके हैं। यह हमारी प्रमुख कार के प्रति उपभोक्ताओं की लगातार चाहत और प्यार का सबूत है। यह भारत में कई सालों तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। नई ऑडी क्यू7 में नया डिजाइन और कई अपडेटेड फीचर्स हैं। इसमें क्‍वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और थ्री लीटर V6 इंजन भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह नई ऑडी Q7 एसयूवी खरीदने वालों को आकर्षित करती रहेगी, जो आराम से ड्राइविंग करना पसंद करते हैं और साथ ही आरामदायक यात्रा भी चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें