Hindi Newsऑटो न्यूज़Actor Shahid Kapoor Buys India First Mercedes Maybach GLS600 Night Edition Worth Rs 4.4 Crore, check details

मशहूर एक्टर शाहीद कपूर ने खरीदी ये भौकाली SUV, कीमत ₹4 करोड़ से भी ज्यादा; जानिए इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की खासियत

मशहूर एक्टर शाहीद कपूर ने हाल ही में भौकाली SUV मर्सिडीज मेबैक GLS600 खरीदी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। ये SUV कई एडवांस फीचर्स से लैस है। आइए इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
मशहूर एक्टर शाहीद कपूर ने खरीदी ये भौकाली SUV, कीमत ₹4 करोड़ से भी ज्यादा; जानिए इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की खासियत

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर लग्जरी कारों के बड़े शौकीन हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी मर्सिडीज मेबैक GLS600 (Mercedes-Maybach GLS600) SUV खरीदी है। जी हां, क्योंकि उन्होंने पहले से ही एक GLS600 SUV अपने गैराज में रखी थी, लेकिन इस बार उन्होंने और भी ज्यादा महंगा मॉडल नाइट सीरीज मेबैक GLS600 (Maybach GLS600) लिया है, जिसकी कीमत 4.4 करोड़ रुपये है। यह भारत की पहली मेबैक GLS600 नाइट सीरीज मॉडल (Maybach GLS600 Night Series) है, जो एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई, टाटा, किआ, महिंद्रा जल्द ला रही 5 धांसू कॉम्पैक्ट SUV

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mercedes-Benz Maybach EQS

Mercedes-Benz Maybach EQS

₹ 2.25 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz Maybach GLS

Mercedes-Benz Maybach GLS

₹ 3.39 - 3.71 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

शाहिद कपूर और उनकी नई कार

लग्जरी कारों और बाइक्स के शौकीन शाहिद कपूर को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर अपनी नई Maybach GLS600 Night Series SUV को चलाते देखा गया है। इसके अलावा उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर भी इस शानदार SUV के साथ स्पॉट किया गया है। इस वीडियो को mercedesmaybachinindia नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है।

दूसरी मर्सिडीज-मेबैक GLS600

जैसा कि बताया गया कि शाहिद कपूर की नई मर्सिडीज-मेबैक GLS600 (Mercedes-Maybach GLS600) उनकी दूसरी GLS600 SUV है। इस बार उन्होंने नाइट सीरीज एडिशन (Night Series Edition) खरीदा है, जिसकी ऑन-रोड कीमत मुंबई में 4.4 करोड़ रुपये है।

डिजाइन और पेंट जॉब

नई नाइट सीरीज GLS600 (Night Series GLS600) को खास ड्यूल-टोन पेंट जॉब में पेश किया गया है। SUV का अपर पार्ट मोजेव सिल्वर (Mojave Silver) कलर ऑप्शन में पेंट किया गया है। इसके अलावा लोवर पार्ट ओनेक्स ब्लैक (Onyx Black) कलर ऑप्शन में फिनिश किया गया है।पहले वाली GLS600 डीप मेटालिक एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में थी। नाइट सीरीज (Night Series) में ब्लैक-आउट ट्रिम्स, रोज गोल्ड (rose gold) फ्रंट ग्रिल इंसर्ट्स और 22-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

SUV के इंटीरियर को ब्लैक Nappa लेदर और खूबसूरत वुड व एल्युमिनियम ट्रिम के साथ आती है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा 27-स्पीकर का हाई-फिडेलिटी साउंड सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही 64-कलर एंबियंट लाइटिंग मिलती है।इसमें कैप्टन सीट्स के साथ वेंटिलेशन, हीटिंग, मसाज, और रिक्लाइनिंग फंक्शन भी मिलता है।

मर्सिडीज-मेबैक GLS600 नाइट सीरीज का पावरट्रेन

इस SUV में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 550 bhp की पावर और 770 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है। यह 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ चारों पहियों को पावर देता है।

शाहिद कपूर और मर्सिडीज-मेबैक S580

शाहिद कपूर की Maybach ब्रांड के लिए दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। GLS600 SUVs से पहले उन्होंने 3 करोड़ की कीमत वाली मेबैक S580 (Maybach S580) सेडान भी खरीदी थी। यह सेडान पोलर व्हाइट कलर में है। इसके साथ शाहिद ने एक इंस्टाग्राम रील भी शेयर की थी, जो वायरल हो गई थी।

S580 में भी 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 496bhp की पावर और 700Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 9-स्पीड गियरबॉक्स और 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है।

शाहिद कपूर की डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल

कारों के अलावा शाहिद कपूर बाइक के भी बड़े शौकीन हैं। उन्होंने हाल ही में 11.12 लाख की डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल (Ducati Scrambler 1100 Special) बाइक खरीदी। यह बाइक 1,079cc लिक्विड-कूल्ड L-Twin इंजन के साथ आती है, जो 85 bhp पावर जेनरेट करती है।

ये भी पढ़ें:लग्जरी कार की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी! शुरू हुई इस भौकाली SUV की बुकिंग

शाहिद कपूर की लग्जरी कारों और बाइक्स के लिए दीवानगी साफ जाहिर करती है कि वह अपने शौक को लेकर कितने जुनूनी हैं। मर्सिडीज-मेबैक GLS600 नाइट सीरीज (Maybach GLS600 Night Series) जैसी सुपर लग्जरी कार खरीदकर वे भारत में इस मॉडल को लेने वाले पहले शख्स भी बन गए हैं। (P.C- cartoq & mercedesmaybachinindia)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें