Hindi Newsऑटो न्यूज़10 best selling scooters of december 2024 activa jupiter access chetak

ये रहे पिछले महीने के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, जानिए कौन बना नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई बिक्री में एक बार फिर होंडा एक्टिवा ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
ये रहे पिछले महीने के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, जानिए कौन बना नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि होंडा एक्टिवा ने इस दौरान को 1,20,981 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर होंडा एक्टिवा की बिक्री में 16.18 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए एक नजर डालते हैं बीते महीने के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बिक्री पर।

दूसरे नंबर पर रही टीवीएस जूपिटर

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर ने इस दौरान 48.93 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 88,668 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस को इस दौरान कुल 52,180 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज चेतक रहा। बजाज चेतक को इस दौरान 21,020 नए ग्राहक मिले।

मॉडलयूनिट्स
एक्टिवा 1,20,981
जुपिटर88,668
एक्सेस 52,180
चेतक21,020
बर्गमैन20,438
आइक्यूब20,003
एनटॉर्क14,981
डियो14,167
प्लेजर13,804
ओला S113,771

100% से ज्यादा बढ़ी बर्गमैन की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुजुकी बर्गमैन रहा। सुजुकी बर्गमैन ने इस दौरान 107.26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 20,438 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस आइक्यूब रहा। टीवीएस आइक्यूब को इस दौरान कुल 20,003 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस Ntorq रहा। टीवीएस Ntorq को इस दौरान कुल 14,981 नए ग्राहक मिले।

दसवें नंबर पर रहा ओला S1

बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर होंडा Dio रहा। होंडा Dio को इस दौरान कुल 14,167 नए ग्राहक मिले। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो प्लेजर रहा। हीरो प्लेजर को इस दौरान कुल 13,804 नए ग्राहक मिले। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ओला S1 रहा। ओला S1 ने इस दौरान कुल 13,771 यूनिट नए स्कूटर की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें