Hindi Newsधर्म न्यूज़vijaya ekadashi vrat importance significance dos and donts ekadashi vrat

विजया एकादशी व्रत करने से मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा, जीवन में होता है खुशियों का आगमन, जानें इस दिन क्या करें, क्या नहीं

  • हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी पड़ती है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
विजया एकादशी व्रत करने से मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा, जीवन में होता है खुशियों का आगमन, जानें इस दिन क्या करें, क्या नहीं

हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी पड़ती है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। भगवान विष्णु को एकादशी तिथि प्रिय है। भगवान विष्णु को श्री हरि भी कहते हैं। श्री हरि की अराधना करने से व्यक्ति को सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी के रूप में मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। इस बार विजया एकादशी 24 फरवरी को किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 25 फरवरी को व्रत का पारण किया जाएगा। आइए, आगे जानते हैं, इस दिन क्या करें और क्या नहीं-

एकादशी के दिन क्या करें-

-एकादशी व्रत के दिन दान अवश्य करें।

-एकादशी व्रत के दिन अगर संभव हो तो गंगा स्नान करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

-जल्दी विवाह करवाना चाहते हैं तो एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करें।

-एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के मन की सभी इच्छाएं पूरी होने के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं।

-एकादशी का व्रत रखने से धन, मान-सम्मान, अच्छी सेहत और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

एकादशी के दिन क्या न करें-

1. एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी जुआ नहीं खेलना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति के वंश का नाश होता है।

2. एकादशी व्रत में रात को सोना नहीं चाहिए। व्रती को पूरी रात भगवान विष्णु की भाक्ति,मंत्र जप और जागरण करना चाहिए।

3. एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी चोरी नहीं करनी चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन चोरी करने से 7 पीढ़ियों को उसका पापा लगता है।

4. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए व्रत के दौरान खान-पान और अपने व्यवहार में संयम के साथ सात्विकता भी बरतनी चाहिए।

5. इस दिन व्रती को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दिन क्रोध और झूठ बोलने से बचना चाहिए।

6. एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के समय सोना नहीं चाहिए।

डिस्क्लेमर- इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम दावा नहीं करते कि वो सत्य और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा
अगला लेखऐप पर पढ़ें