Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya grahan 29 march 2025 Partial solar eclipse time know what is told in Mahashiv puran

Surya Grahan: शनि गोचर के दिन सूर्यग्रहण, जानें शिवमहापुराण में सूर्य ग्रहण के बारे में क्या वर्णन है

  • Surya grahan Solar Eclipse 2025 : 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है। सूर्यग्रहण का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व है। सूर्यग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में एक अशुभ घटना माना गया है। शिवमहापुराण में चंद्र ग्रहण से ज्यादा सूर्य ग्रहण का महत्व बताया गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
Surya Grahan: शनि गोचर के दिन सूर्यग्रहण, जानें शिवमहापुराण में सूर्य ग्रहण के बारे में क्या वर्णन है

Surya grahan Solar Eclipse 2025 : 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है। सूर्यग्रहण का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व है। सूर्यग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में एक अशुभ घटना माना गया है। शिवमहापुराण में चंद्र ग्रहण से ज्यादा सूर्य ग्रहण का महत्व बताया गया है। शिवमहापुराण में लिखा है कि सूर्य ग्रहण का काल बहुत उत्तम है। इस काल में किए गए पुण्य का बहुत महत्व है। इसमें किए गए पुण्य कर्म का फल चंद्र ग्रहण से भी ज्यादा होता है। इस जिन जगतरूपी सूर्य का राहु के विष से संयोग होता है, इसलिए सूर्यग्रहण का समय रोग देने वाला होता है। इसलिए उस विष की शांति के लिए उस समय जप, तप और स्नान और दान करें। उस विष की शांति के लिए पुण्यप्रद होने के कारण इस दिन को महत्नपूर्ण माना गया है। जन्म नक्षत्र के दिन का समय और व्रत की प्राप्ति का समय सूर्य ग्रहण के समान ही मान गया है।

शनि अमावस्या और शनि गोचर भी इसी दिन
आपको बता दें कि 29 मार्च को सूर्य ग्रहण लग रहा है। ऐसे में इस दिन शनि अमावस्या और शनि गोचर भी है। ये दोनों अवसर ऐसे हैं, जिसमें दान पुण्य का कई गुना फल मिलता है। यह ग्रहणभारत में नहीं दिखेगा, इसलिए इसका सूतक काल नहीं माना जाएगा।

आपको बता दें कि टाइम एंड डेट वेबसाइट के अनुसार 814 मिलियन लोग इस आंशिक सूर्य ग्रहण को देख सकेंगे। सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6.16 मिनट पर समाप्त होगा। 29 मार्च, 2025 को लगने वाला सूर्य ग्रहण उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के उत्तर-पूर्वी भाग, यूरोप और उत्तरी रूस से दिखायी देगा। कनाडा, पुर्तगाल, स्पेन, आयरलैण्ड, फ्रान्स, यूनाइटेड किंगडम, डेनमार्क, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैण्ड और रूस से दिखायी देगा। अगले दिन चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, उसमें भी ग्रहण का कोई असर नहीं होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें