Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से पता लगता है करियर का हाल, जानें आप भी
- Palmistry For Career: हाथ की रेखाएं जीवन के कई पहलुओं से जुड़ी जानकारी देती हैं, जिनमें से एक करियर भी शामिल है। जानें करियर से जुड़ी रेखाओं के बारे में-

Palmistry: हाथ की रेखाओं के जरिए लव, करियर, सेहत, नौकरी व आर्थिक स्थिति के साथ-साथ लव लाइफ से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की रेखाओं से करियर में किस क्षेत्र में और कहां सफलता मिलेगी, इसका पता लगा सकते हैं। जानें हथेली देखकर कैसे करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है-
1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली में चंद्र पर्वत यानी अंगूठे के दूसरे भाग का हिस्सा उभरा हुआ है तो, ऐसे लोग कला, साहित्य व लेखन क्षेत्र में नाम कमाते हैं।
2. हथेली में बुध पर्वत यानी छोटी उंगली जहां से निकलती है और सूर्य पर्वत यानी जहां से अनामिका उंगली निकलती है वह स्थान साथ में मंगल पर्वत उभार लिए हो, तो ऐसे व्यक्ति को मेडिकल के क्षेत्र में खूब सफलता हासिल होती है।
3. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर हथेली में शुक्र पर्वत पूरी तरह से उभरा हुआ होता है, तो ऐसे जातक फैशन या ग्मैलर इंडस्ट्री में तरक्की प्राप्त करते हैं।
4. अगर किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत अच्छी तरह से विकसित होता है, तो ऐसे व्यक्ति सरकारी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार,ऐसे जातकों को सरकारी नौकरी मिलने के पूर्ण योग रहते हैं। अगर ऐसा व्यक्ति बिजनेस करता है, तो उसे सरकारी कामों में आर्थिक लाभ होता है।
5. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर हाथ में मणिबंध से निकलकर कोई सीधी रेखा शनि पर्वत तक जाती है, तो ऐसे लोग उच्च पद पर आसीन होते हैं। आपको बता दें कि हाथ की कलाई में कुछ घेरे होते हैं उन्हें मणिबंध कहा जाता है।