Hindi Newsधर्म न्यूज़gemstone auspicious day to wear 9 gems including diamond and emerald

Gemstone :मोती से लेकर मूंगा तक! कौन-सा रत्न किस दिन पहनना चाहिए?जानिए रत्न धारण करने के नियम

  • Gemstone : रत्न ज्योतिष में 9 ग्रहों के लिए 9 रत्न बताए गए हैं। मान्यता है कि इन रत्नों को ज्योतिषीय सलाह लेकर धारण करने पर ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम किया जाता है, लेकिन रत्न को धारण करते समय दिन का खास ख्याल रखना चाहिए।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
Gemstone :मोती से लेकर मूंगा तक! कौन-सा रत्न किस दिन पहनना चाहिए?जानिए रत्न धारण करने के नियम

Gemstone : रत्न ज्योतिष में 9 ग्रहों के लिए 9 रत्न बताए गए हैं। ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए मूंगा, माणिक्य, मोती, हीरा, पन्ना समेत कुछ रत्नों को धारण करना बेहद शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,इससे जातक को जीवन के हर क्षेत्र में आने वाली परेशानियों से राहत मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है, लेकिन कहा जाता है कि किसी भी रत्न को ज्योतिषीय सलाह के बिना नहीं धारण करना चाहिए। इससे लाभ की बजाए परेशानियां झेलना पड़ता है। इसके अलावा किसी रत्न को किसी भी दिन नहीं धारण कर लेना चाहिए। प्रत्येक रत्न को धारण करने के लिए खास दिन और नियम होते हैं। आइए जानते हैं कि किस रत्न को किस दिन धारण करना चाहिए?

किस दिन कौन-सा रत्न पहनें?

माणिक्य : माणिक्य सूर्य का रत्न है। माणिक्य रत्न रविवार का धारण करना चाहिए।

मोती : मोती चंद्रमा का रत्न है। कुंडली में चंद्रमा के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए मोती पहनने की सलाह दी जाती है। मोती को सोमवार के दिन पहनना चाहिए।

पीला पुखराज : पीला पुखराज गुरु ग्रह का रत्न है। इस रत्न को गुरुवार के दिन धारण करना चाहिए।

पन्ना : कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। पन्ना को बुधवार के दिन धारण करना उत्तम माना जाता है।

नीलम: कुंडली में शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए नीलम रत्न धारण किया जाता है। इस रत्न को आप शनिवार के दिन पहन सकते हैं।

लहसुनिया : लहसुनिया केतु का रत्न है। इस रत्न को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए ।

मूंगा : रत्न ज्योतिष में लाल मूंगा को मंगल ग्रह का रत्न माना गया है। मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए मंगलवार के दिन लाल मूंगा धारण कर सकते हैं।

गोमेद : गोमेद राहु का रत्न है। राहु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए इस रत्न को शनिवार के दिन धारण करना उत्तम माना जाता है।

हीरा : कुंडली में शुक्र की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हीरा रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। इस रत्न को शुक्रवार को धारण कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें